वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना महामारी के इस संकट काल में हर कोई जरूरतमंद की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ा रहा है। अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने 1.32 करोड़ रुपये इकट्ठा कर मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मंगवाए हैं। पानीपत के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से आने वाले कोविड मरीजों को प्लाज्मा देकर उनकी जान बचाने का काम किया जा रहा है। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो लोग प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बीते दिनों में कमल कुमार, मिनी मल्होत्रा, जितेंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार, रमा कालडा, नरेश कुमार, रोहित गर्ग ने प्लाज्मा डोनेट किया है। प्लाज्मा डोनेशन में मुनीष आर्य की टीम जुटी है प्लाजमा डोनेशन अभियान टीम में मुनीष आर्य, मुनीष जैन, सुनील सोनी, विनीत कड़वल, सुशील कत्याल, दीपेश रहेजा जुटे हैं। यह टीम विधायक प्रमोद विज ने गठित की है।
विधायक ने बताया कि जब तक प्लाज्मा की मांग रहेगी, वे और उनकी टीम प्लाज्मा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। टीम ने सात कोविड मरीजों को विभिन्न ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा डोनेट करवाए हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT