वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
आगामी रबी फसल खरीद अभियान के तहत अनाज मंडियों में गेेहूँ की खरीद निर्धांरित समय पर आरम्भ करने व किसानों की फसल के मूल्य का भुगतान समय पर करवाने के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में जिला के सभी आढ़तियों व जिला खाद्य एंव अपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयर हाउसिंग बोर्ड और मार्किट कमेटी के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया… बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने की… बैठक में डीएफएससी अनिता खर्ब ने ई0 खरीद पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी… प्रधान धर्मपाल जागलान,धर्मवीर मलिक और उप प्रधान वेद प्रकाश गोयल ने भी इस बैठक को संबोधित किया…
अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है यहां बड़े पैमाने पर गेहूँ की खेती की जाती है और अप्रैल में मौसम तेजी से बदलता है और मंडिय़ों में गेहूँ की आवक में भी तेजी आ जाती है… किसानों को गेहूँ की ब्रिक्री करने और बेची गई उपज का समय पर भुगतान करने के लिए ही इस बैठक का आयोजन किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस बार ई0 खरीद पोर्टल पर बेची गई फसल के मूल्य का भुगतान किया जाएगा.. इसलिए पानीपत के सभी आढ़तियों को विशेष प्रकार का नया करंट अकांउट खुलवाना होगा इस नये अकांउटस पर केवल कृषि उपज की खरीद व किसानों की उपज के भुगतान का ही कार्य किया जाएगा..इसलिए मार्किट कमेटी के सभी अधिकारियों को अपनी अपनी मंडियों की आढ़ती एसोसिएशन की बैठक बुलाकर सभी आढ़तियों को इस नयी खरीद व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी… उन्होंने कहा कि जो आढ़ती निर्धारित अवधि में नया करंट अकांउट निर्धारित बैंकों में नहीं खोलेंगे तो वे खरीद नहीं कर पायेंगें…
जिला खाद्य एंव अपूर्ति नियंत्रक अनीता खर्ब ने कहा कि मंडिय़ों में गेहूँ बेचने के लिए आने वाले सभी किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं देना सुनिश्चित किया जाए …सभी मंडिय़ों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए समय पर गेहूँ की खरीद की जाए और उठान की भी बेहतर व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए… ताकि जिला की किसी भी मंडी में गेहूँ खरीद अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न होने पाएं…उन्होंने आश्वासन दिया कि यह सारा कार्य अगले एक सप्ताह के दौरान पूरा कर लिया जाएगा…