13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Haryana PoliticsPolitics

तीसरे दिन भी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, टिकटों पर हो रहा मंथन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तीसरे दिन भी जारी है। बैठक में सीटों पर मंथन हो रहा है। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, देवेंद्र यादव, दीपा दासमुंशी, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड़्डा मौजूद हैं। बैठक 11 बजे शुरू हुई थी। टिकटों की घोषणा 1 सितंबर को हो सकती है।


वहीं रविवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 11 घंटे तक चली थी, जिसमें रणनीति बनाई गई थी। सभी 90 सीटों में से 50 में अब एक-एक और 40 सीटों पर अब 3-3 नाम रह गए हैं। मंगलवार 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन उम्मीदवारों की सूची तय की है, उसे केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा।


बैठक के बाद राज्य चुनाव समिति की चेयरपर्सन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने एक बार फिर साफ किया कि सिफारिशी की बजाय जमीनी स्तर पर मजबूत उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। हरियाणा बचाओ, कांग्रेस लाओ के नारे पर ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला कांग्रेस में हुए शामिल, CM चन्नी ने किया स्वागत

Voice of Panipat

HARYANA में रेवाड़ी को जाने वाली बस सेवा फिर से हुई शुरु

Voice of Panipat

आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, LG सक्सेना को सौपां त्यागपत्र

Voice of Panipat