वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
प्रदेश में अब एक साल तक नई सीमाबंदी नहीं होगी, क्योंकि राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में जनगणना के कार्य में लगे हुए हैं…इस कारण प्रदेश सरकार ने सीमाबंदी के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी का गठन कर दिया है…इसी कमेटी में संसदीय कार्य मामले मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी बतौर सदस्य शामिल हैं…
इस कमेटी में एक अन्य कैबिनेट मंत्री के अतिरिक्त सरकार ने विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों व निदेशकों को भी सदस्य बनाया है..प्रदेश में पिछले काफी समय से करनाल के असंध, सोनीपत के गोहाना व हिसार के हांसी को नया जिला बनाने की मांग चल रही है…जनगणना का काम शुरू होने की वजह से फिलहाल इस बारे में कोई फैसला नहीं होगा, लेकिन दुष्यंत के नेतृत्व वाली कमेटी अंदरखाने अपना काम करती रहेगी…हालांकि हांसी को सरकार पुलिस जिला पहले ही घोषित कर चुकी है, लेकिन फिलहाल यह राजस्व जिला नहीं बन सका है..
TEAM VOICE OF PANIPAT