वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
हरियाणा सरकार के नए मंत्रियों को चंडीगढ़ में अपने नए आशियाने मिल गए हैं। इन मंत्रियों को सेक्टर सात, तीन और सोलह में जगह दी गई है। कोठी नंबर 79 को लेने में फिलहाल किसी मंत्री ने रुचि नहीं दिखाई है। ऐसा अंधविश्वास हावी है कि इस कोठी में जो मंत्री रहता है, वह हार जाता है। सूत्र बताते हैं कि इसलिए इस कोठी में रहने के लिए कोई मंत्री रुचि नहीं दिखाता।
दूसरी ओर मंत्री अनिल विज ने इस बार फिर से चंडीगढ़ में सरकारी कोठी नहीं ली है। पिछली सरकार में भी विज मंत्री थे, लेकिन उस वक्त भी विज ने सरकारी मकान लेने से इंकार कर दिया था। विज मूल रूप से अंबाला छावनी के रहने वाले हैं और रोजाना अंबाला से चंडीगढ़ अपने कार्यालय आते हैं और शाम को वापस लौट जाते हैं।
विज के अनुसार वह कई सालों से सुबह रोजाना अंबाला कैंट के सदर बाजार चौक पर आमजन के साथ बैठकर चाय पीते हैं और शहर की समस्याओं पर चर्चा करते हैं। वे सालों से चली आ रही अपनी इस परंपरा को भी नहीं तोड़ सकते और सरकार मकान की उन्हें कोई खास आवश्यकता भी नहीं है। इसलिए वह जहां अभी रह रहे हैं, वहीं ठीक हैं।