April 3, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- 2 महीने पहले हुआ था रिश्ता, इसी साल थी शादी, आ गई बुरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.. युवती रात को अपने कमरे में सोई थी.. सुबह जब मां कमरे में गई, तो मां ने युवती को फंदे पर लटका हुआ देख.. यह देख उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई.. चिल्लाते हुए उसने घर के अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाया.. परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा.. इस दौरान युवती की मौत हो चुकी थी.. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.. पुलिस युवती के शव को सिविलअस्पताल ले गई.. जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है..

*फोन में नही मिली जानकारी*

समालखा पुलिस को दी शिकायत में भाई हैप्पी ने बताया कि वह गांव हथवाला रहने वाला है.. उसका एक भाई है और एक बहन निधि (24) थी.. जोकि आठवीं पास थी.. वह घर पर ही रहती थी.. उसका 2 महीने पहले ही यूपी के गांव बाड़म में रिश्ता हुआ था.. उसकी इसी साल शादी होनी थी..

*फोन में भी नहीं मिला सुसाइड का कारण*

11 मार्च की रात को सोई थी.. मंगलवार को सुबह मां कमरे में गई.. तो वह चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर लटकी मिली.. उसका फोन भी चेक किया.. उसमें भी कोई कारण नहीं मिला.. हैप्पी का कहना है कि उसकी बहन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस सवाल का जवाब भी वह अपने साथ ले गई.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम ने इस जिले मे 25 करोड़ रुपये की लागत से 10 ओडीआर सड़कों के सुधार की दी मंजूरी

Voice of Panipat

PANIPAT:- 1 जुलाई से लागू हो रहे 3 नए आपराधिक कानून, पुलिस की तैयारी पूरी

Voice of Panipat

घग्गर हुई डरावनी, हरियाणा में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट

Voice of Panipat