11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Haryana News

परिवहन मंत्री खुद सड़क पर उतरे, अवैध रूप से दौड़ रही 6 बसों समेत 10 वाहनों को जब्त करवाया

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा खुद सड़क पर आ गए और फरीदाबाद से पलवल और दिल्ली तक दौड़ने वाले बिना परमिट के अवैध वाहनों पर कार्रवाई की। मंत्री ने 6 बसों समेत 10 वाहनों को जब्त करवाया। मंत्री, भारी पुलिसबल और परिवहन अधिकारियों की टीम को देखकर वाहन चालक रास्ते में ही वाहन छोड़कर भागते नजर आए। बाद में परिवहन विभाग ने उनके वाहनों को जब्त कर लिया है।

प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा परिवहन अधिकारियों और पुलिसबल के साथ अचानक दोपहर करीब दो बजे बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पहुंच गए और चौराहे पर ही खड़े होकर पलवल और दिल्ली की ओर से आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। रोडवेज डिपो के बाहर बसें अवैध रूप से सवारियां भरते हुए मिले। जांच कराने पर इनके पास कोई कागजात नहीं मिले। इसी दौरान एक पानी का ट्रक वाला टैंकर भी नजर आया। उसके पास भी कोई कागज नहीं मिला। मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को तलब कर उक्त सभी वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए। मंत्री ने जब डिपो के सामने खड़े बसों की जांच करानी शुरू की तो ड्राइवर बसों से कूदकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर ले आए। दिल्ली नंबर की एक कैपिटल बस बगैर रोड टैक्स जमा कराए चलाई जा रही थी। उसे भी जब्त कर लिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA से इजराल के लिए 530 युवा रवाना, मिलेगी 1.37 लाख सैलरी, सरकार निकालेंगी फिर से वेकेंसी

Voice of Panipat

PANIPAT:- एक दिन पहले हुई थी बहन की शादी, अगले दिन छुट गया भाई का साथ

Voice of Panipat

हरियाणा से मोदी कैबिनेट में 3 मंत्रियों की चर्चा, शपथ पर टिकी है सबकी निगाह

Voice of Panipat