28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsLatest NewsPolitics

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को विशाल जूड की रिहाई के लिए लिखा पत्र

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :-  मुख्यमंत्री ने लेखी से उच्च प्राथमिकता के साथ इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि  विशाल का एक समूह के साथ आस्ट्रेलिया में झगड़ा  हो गया था। समूह भारत विरोधी नारे लगा रहा था। समूह के सदस्य भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि   समूह ने ही विशाल को झूठे आरोप में फंसाया है।

बताया जा रहा है कि  मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की है। ये विशाल का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि हमने उसे जल्द से जल्द जेल से रिहा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। विशाल के समर्थन में हरियाणा और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं आम जनता भी चाहती है कि उसकी जल्द से जल्द रिहाई होनी चाहिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम मनोहरलाल ने अनाज मंडी किया दौरा किसान ने कहा- मैसेज सिस्टम बंद हो, सीएम बोले- सिस्टम बंद नहीं होगा

Voice of Panipat

किसान आंदोलन के चलते कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टली

Voice of Panipat

सिलेंडर लीक होने से झुग्गियों में लगी आग, 4 बच्चों समेत 7 झुलसे.

Voice of Panipat