31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Haryana

हरियाणा में स्कूल खोलने की प्रक्रिया तेज,बच्चों के लिए अलग से बनेंगे निकासी गेट

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के चलते जहां अब तक पूरे देश भर के स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए थे। अनलॉक मे भी स्कूलों को खोलने का फैसला नही लिया गया था। लेकिन अब सरकारें स्कूल और कॉलेज खुलने पर विचार करने लगी हैं। हालंकि अभी पूरी तरह से स्कूल नही खुलेंगे ये बात तो साफ है। स्कूलों को केवल पहले चरणबद्ध तरीके से ही खोला जाएगा। हरियाणा में भी सरकारी स्कूल खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कोरोना के मद्देनजर स्कूलों को खोलने से पहले सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त किए जाएंगे। मनोहर सरकार ने उन सभी सरकारी स्कूलों में निकासी गेट बनाने के भी निर्देश दे दिए हैं, जिनमें सिर्फ प्रवेश गेट ही हैं। बच्चों को स्कूल में जाने व निकासी के लिए अब अलग-अलग गेट होंगे। बिना निकासी गेट के किसी स्कूल को नहीं खोला जाएगा। बच्चे प्रवेश गेट से आएंगे व निकासी गेट से ही जाएंगे।

निदेशक सेकेंडरी शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों को खोलने से पहले सभी एहतियात बरती जानी चाहिए । जिन भी स्कूलों में निकासी गेट नहीं हैं, उनमें तुरंत बनाए जाए। निदेशक सेकेंडरी शिक्षा के अनुसार स्कूल खोलने से पहले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। लेकिन अभी फिलहाल बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है। लेकिन ये बात तो साफ है कि स्कूल जब भी खोले जाएंगे पूरे एतियाहत के साथ खोले जाएंगे। और अभिभावकों से भी पहले इस बारे मे चर्चा की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के CM ने ‘जन सहायक ऐप’ की लॉन्च, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

Voice of Panipat

बिना हेलमेट तीन हवलदारों का कटा चालान, मोटर वाहन अधिनियम और धारा 210बी के तहत भरने होंगे 2 हजार

Voice of Panipat