वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अमेरिकी अभिनेता एलेक बाल्डविन ने एक फिल्म सेट पर महिला सिनेमैटोग्राफर को गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में फिल्म निर्देशक भी घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि यह घटना सेंटा-फे-फिल्म सेट पर हुई। बाल्डविन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान बाल्डविन ने प्रॉप गन से गोली चला दी, जिससे महिला सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह घटना की छानबीन कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT