वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- डिकाडला गांव में घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट कर सोने की चेन, कड़ा, नकदी और लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने के मामले में आरोपी उपेंद्र पुत्र सतपाल निवासी डिकाडला को थाना समालखा पुलिस ने सोमवार देर शाम समालखा हथवाला मोड़ से गिरफ्तार किया। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी उपेंद्र ने मामले में नामजद साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। छीना गया लाइसेंसी रिवाल्वर आरोपी उपेंद्र के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी उपेंद्र को कोट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना समालखा में अमित पुत्र सुबे सिंह निवासी डिकाडला ने शिकायत देकर बताया था कि 4 जून की शाम करीब 7:45 बजे वह उसका भाई अनीप व परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव निवासी रविंद्र पुत्र सतबीर, सुनील पुत्र ओमप्रकाश व इनके दो अन्य साथी एक स्वीफट कार से घर पर आए। चारों ने शराब पी रखी थी। चारों ने बिना किसी वजह के उनकों गाली गलौच करनी शुरू कर दी। उसने व परिवार के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया तो चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
करीब आधे घंटे बाद आरोपी रविंद्र व सुनील अपने परिवार के प्रिंस पुत्र सत्यवान, उपेंद्र पुत्र सतपाल, कमल पुत्र रणधीर, साहिल पुत्र बबलू, सोनू, प्रवीन, रोहित, अमित, सौरभ, मोंटी व पांच/छह अन्य साथियों को साथ लेकर लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर आए और घर में घूसकर तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने उसके भाई अनीप, बेटे अगम व उसके उपर पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी सुनील, रविंद्र, सोनू, प्रिंस व कमल ने लोहे की रॉड, चाकू व डंडो से सिर पर ताबड़तोड वार किये। आरोपी धमकियां देते हुए कहने लगे ब्लाक पार्षद बनने का आज मजा चखाएगे। भाई अनीप ने बचाव में अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके भाई अनीप के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। चोट लगने से वह और उसका भाई अनीप बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। आरोपी प्रिंस ने उसके हाथ से सोने का कड़ा, आरोपी प्रवीन व सुनील ने अनीप व उसके गले से सोने की चेन, 22 हजार रूपए कैश व आरोपी सोनू ने अनीप की लाईसेंसी रिवाल्वर लूट ली। चोट मारकर व लूटपाट कर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए हथियारों सहित भाग गए। चचेरा भाई मंजीत व सचिन उसको व परिवार के घायल सदस्यों को इलाज के लिए समालखा सिविल अस्पताल लेकर गया। इसी दौरान आरोपी उपेंद्र व सोनू फिर से लोहे की रॉड लेकर उसके घर में घूस गए। परिजनों ने दरवाजा बंद कर अपने आप को बचाया। आरोपी घरेलू सामान को तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। अमित की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT