April 19, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana NewsPanipat

मोजांबिक में आतंकियों से पानीपत के विनोद को छुड़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे सीएम

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा के विनोद बैनीवाल को अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में आतंकवादियों से छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, वह दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। हरियाणा को बेटे को जल्द घर लाएंगे।

उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय से परिवार को संदेश पहुंचाया गया है कि एंबेसी सक्रिय हो गई है। गौरतलब है कि आतंकियों ने विनोद को छोड़ने की एवज में एक लाख डालर (73 लाख रुपये) की मांग की है। विनोद के भाई सतेंद्र के अनुसार, कंपनी ये रकम देने को तैयार है, इसके बावजूद विनोद की रिहाई नहीं हो पा रही है। विनोद बैनीवाल वर्ष 2015 में विनोद बैनीवाल वर्क वीजा पर मोजाम्बिक गए थे। पाल्मा शहर के नेचुरल गैस प्लांट पर वह ब्रांच मैनेजर थे। आतंकी संगठन अल शबाब ने 24 मार्च को हमला कर वहां बहुत से नागरिकों का अपहरण कर लिया, उनमें विनोद भी हैं। विनोद की आखिरी बार 20 अप्रैल को अपने छोटे भाई सतेंद्र से फोन पर बात हुई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, सोना-चांदी समेत किए 10 हजार रूपए चोरी.

Voice of Panipat

HighCourt का आदेश, हाईवे किनारे हटाए जाएं वैध-अवैध यूनिपोल

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 50 से ज्यादा लोग घा*यल

Voice of Panipat