वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)
राशन वितरण में आ रही अनियमितताओं के चलते डीएफएससी अनिता खर्ब ने फौरी तौर पर कार्यवाही करते हुए एक साथ चार डिपो रद्द करते हुए सभी डिपो होल्डरों को हिदायत दी है कि वे उपभोक्ताओं को परेशान न करें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी..उन्होंने बताया कि वार्ड 7 के सुरजीत, बिचपड़ी के विकास, 31वार्ड के सोनू और देसराज कालोनी के कुलदीप का डिपो रद्द किया गया है..विभाग द्वारा मास्क और सैनेटाइजर को लेकर भी निरीक्षण किए जा रहे हैं..वीरवार को बत्रा कालोनी के मन्सूरी मैडिकल स्टोर और बर्दर्स मैडिकोज का चालान किया गया है। विभाग द्वारा अब तक 27 चालान काटे जा चुके हैं।
—————————————————————————————————–
सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई भी केस पोजिटिव नहीं है..कुल 192 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 145 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। 44 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। होम अण्डर क्वारनटाईन के तहत 676 घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। अब तक 481 घरों में 2438 लोगों को क्वारनटाईन में रखा गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT