25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Business

इस बैंक के ग्राहकों को मिलेगा फायदा, FD पर बढाई ब्याज दरें

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- HDFC बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। बता दे कि बैंक नें फिक्स डिपॉजिट पर देने वाले ब्याज दरों में बढ़ावा किया है। यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। एचडीएफसी बैंक अपने हर ग्राहक को 7 दिन से लेकर 10 साल तक का फिक्स डिपाजिट कराने की सुविधा प्रदान करता है।

HDFC बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज भी प्रदान करता है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एफडी ले सकते हैं। बता दें कि यदि कोई ग्राहक ऑनलाइन एफडी लेता है तो उसे बैंक 0.10% ज्यादा ब्याज चुका है। वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 0.25% ब्याज चुकाता है। 36 महीनों की FD पर बैंक 6.05% ब्याज देता है और 60 महीनों के लिए 6.4% ब्याज देता है।

अब आपको बताते हैं कि FD  पर कितनी ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं-

7-14 दिन के FD प्लान पर बैंक 2.50 फीसदी ब्याज, 15-30 दिन के FD प्लान पर बैंक 2.50 फीसदी ब्याज, 30-45 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज, 46-60 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज, 61-90 दिन के FD प्लान पर बैंक 3.00 फीसदी ब्याज, 91 दिन – 6 महीनो के FD प्लान पर बैंक 3.50 फीसदी ब्याज, 6 महीने 1 दिन से 9 महीनो के FD प्लान पर बैंक 4.40 फीसदी ब्याज

9 महीने 1 दिन से 1 साल के FD प्लान पर बैंक 4.40 फीसदी ब्याज।

इनके साथ ही 1 साल के FD प्लान पर बैंक 4.90 फीसदी ब्याज, 1 साल 1 दिन से 2 साल के FD प्लान पर बैंक 5.00 फीसदी ब्याज, 2 साल 1 दिन से 3 साल के FD प्लान पर बैंक 5.15 फीसदी ब्याज, 3 साल 1 दिन से 5 साल के FD प्लान पर बैंक 5.35 फीसदी ब्याज, 5 साल 1 दिन से 10 साल के FD प्लान पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दर बढ़ाई गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जीएसटी काउंसिल की बैठक कल, Covid दवाओं के रेट को लेकर हो सकता है फैसला

Voice of Panipat

अब घर बैठे केवल इतने रूपये में बनवा सकते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, पढिए

Voice of Panipat

अब सस्ता हुआ खाने का तेल, सरसों व रिफाइंड तेल के दामों मे आई गिरावट

Voice of Panipat