8.6 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Bollywood

सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज, अब तक का सबसे अधिक डिसलाईक किया जाने वाला ट्रेलर

वायस आफॅ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के बाद स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस में आलिया को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी और ये बात अभी भी जारी है। आलिया की फिल्म सड़क 2 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली हैं, लेकिन सोशल मीडिया इस बात से ज्यादा खुश नहीं है। उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की बात काफी समय से हो रही है और जबसे सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, मानो लोगों को अपना गुस्सा दिखाने का एक जरिए मिल गया हो।

रिलीज के बाद से ही सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर Dislike किया जा रहा है और अभी तक ये आंकड़ा 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स को पार कर गया है। साथ ही साथ पिछले 2 दिनों से इस फिल्म का ट्रेलर टॉप पर ट्रेंड भी कर रहा है। अब ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस के बीच आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म के गाने को शेयर किया है। आलिया ने सड़क 2 के गाने तुम से ही के ऑडियो वर्जन को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने गाने का पोस्टर भी शेयर किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जगदीप को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन,कहा- कॉमेडी में अद्भुत काबिलियत रखने वाले, गुज़र गये

Voice of Panipat

कपिल शर्मा ने कटरीना कैफ को दिखाया रसोई में इस्तेमाल होने वाला सामान, कैटरीना के जवाब देने पर अक्षय कुमार ने कही ये बात

Voice of Panipat

सलमान खान इस फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे चंडीगढ़, कही ये बात

Voice of Panipat