वायस ऑफ पानीपत :- ऐक्ट्रेस मोनालिसा की कातिलाना अदाएं फैंस के बीच खासा मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर जहां उनकी एक झलक के लिए लोग बेताब रहते हैं, तो वहीं यूट्यूब पर उनके डांस मूव्स का जलवा बोलता है. उनके गानों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है. ऐसे में अब उनका एक और गाना इंटरनेट पर धमाका कर रहा है.
भोजपुरी से लेकर कई दूसरी भाषाओं के पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा के गाने आए दिन ट्रेंडिंग लिस्ट में रहते हैं. ऐसे में उनका एक गाना ‘मोतिहारी जिला खड़े-खड़े ठोके किला’ ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने में मोनालिसा ने अपनी अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा है जिसे देखकर आपको भी पसीना आ जाएगा.
यह गाना है भोजपुरी फिल्म ‘देवरा भईल दीवाना’ का, जिसमें मोनालिसा के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू नजर आए हैं. गानें में मोनालिस ब्लैक व गोल्डन और पिंक व येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दी हैं.
वीडियो में उनके लटके-झटके ना सिर्फ स्टेज हिलाने का काम कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं. बताते चलें कि, इस गाने के बोल ना सिर्फ Rajkumar R. Pandey ने लिखे हैं, जबकि इसके म्यूजिक भी उन्होंने ही दिए हैं. यही नहीं, फिल्म ‘देवरा भईल दीवाना’ को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी ने किया है. यह फिल्म Saideep Films के बैनर तले बनी है. गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने पर अब तक 15 लाख से उपर व्यूज आ चुके हैं.
TEAM VOICE OFPANIPAT