वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले बढ़ते दी जा रहे है पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है कि वह कैसे न कैसे करके लोगों को अपना शिकार बना ही लेते है.. अबकी बार मामला बरसत रोड स्थित एटीएम बूथ का है जहां एक बीमार व्यक्ति के साथ ठगी हो गई.. वह इलाज के लिए पैसे निकालने बूथ पर गया था.. वहां उसकी मदद करने के बहाने जालसाज ने उसका डेबिट कार्ड बदल लिया.. इसके बाद उसके खाते से 40 हजार रुपये निकल गए.. उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में मनी राम त्यागी ने बताया कि वह सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है.. 2 अक्टूबर को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे पैसों की जरूरत थी.. इसके लिए वह एटीएम पर गया.. वहां उसने डेबिट कार्ड से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले.. इसी दौरान एक व्यक्ति बूथ के अंदर आया और मदद करने के बहाने उसका कार्ड लेकर बदल लिया.. इसके बाद वह वहां से चला गया.. कुछ देर बाद उसने उसी कार्ड का इस्तेमाल कर बरसत रोड स्थित दूसरे एटीएम बूथ से उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.. इसकी जानकारी उसे मोबाइल पर आए मैसेज से हुई.. 4 अक्टूबर को जब वह बैंक गया तो उसे बताया गया कि वह चुनाव ड्यूटी पर है और बाद में आए.. वह 10 अक्टूबर को दोबारा बैंक गया। ठगी का पता चलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई..
TEAM VOICE OF PANIPAT