20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कितनी जगह खुला है आपका Instagram Account जान कर रह जाएंगे दंग ! तुरंत करना होगा ये काम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- Instagram चलाने वाले यूजर है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है.. कई बार फोन के अलावा दूसरे डिवाइस पर भी Instagram login करने की जरूरत पड़ती है.. काम की आपाधापी में login Account खुला ही रह जाता है.. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी जरूर हो सकती है.. कि आपका Instagram Account जाने- अजाने में 10 से ज्यादा डिवाइस में खुला हो सकता है.. हालाकि Instagram Account की सिक्योरटी को लेकर पेशन कि जरुरत नही होगी.. Instagram पर युजर्स को login एक्टिविटी delete  करने का ऑप्शन मिलता है.. इस आर्टिकल में एंड्रॉइड और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन एक्टिविटी डिलीट करने का प्रॉसेस बता रहे हैं..

*Instagram login ACctivity Android Phone में ऐसे करे डिलीट*

  • सबसे पहले Instagram Aap open करना होगा..
  • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर  प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन वाले मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Account Centre पर टैप करना होगा।
  • अब Password And Security पर टैप करना होगा।
  • अब Where You’re Logged In पर टैप करना होगा।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा, एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी (+10 More) के रूप में नजर आएगी।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करना होगा।
  • यहां सारे डिवाइस के साथ डेट की जानकारी मिलेगी, जब-जब आपने अकाउंट लॉग-इन कर छोड़ दिया।
  • ब Select Devices To Log Out पर टैप करना होगा।
  • सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा
  • ऐसा करने के साथ ही आपका अकाउंट केवल करंट डिवाइस पर लॉग-इन होने के साथ नजर आएगा।

*Instagram login Activity iphone पर ऐसे करे delete*

  • सबसे पहले Instagram open करना होगा..
  • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब टॉप राइट पर तीन लाइन मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Account Centre पर टैप करना होगा।
  • अब Password And Security पर टैप करना होगा।
  • अब Where You’re Logged In पर टैप करना होगा।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा, एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी (+10 More) के रूप में नजर आएगी।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करना होगा।
  • यहां सारे डिवाइस के साथ डेट की जानकारी मिलेगी, जब-जब आपने अकाउंट लॉग-इन कर छोड़ दिया।
  • अब Select Devices To Log Out पर टैप करना होगा।
  • सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

2 जिलों में नशा सप्लाई करने आया था तस्कर, 30 लाख की चरस समेत किया काबू

Voice of Panipat

आज का दिन लिखा जाएगा सुनहरे अक्षरों में- PMमोदी

Voice of Panipat