वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Whats App users को जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है.. Users अब Stastus पर 30 सेकेंड नहीं बल्कि उससे भी लबी वीडियों शेयर कर पाएंगे.. WhatsApp के इस फीचर को लेकर WABetaInfo ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है.. इससे लग रहा है कि ये फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.. अपडेट को लेकर यहां मिली जानकारी के बारे में ही बताने वाले हैं..

Users को Whats App Status पर 30 सेकेंड से लंबे वीडियो शेयर करने का मौका मिलेगा.. अब तक यूजर्स स्टेट्स पर 30 सेकेंड तक के ही वीडियो शेयर कर सकते हैं..लेकिन अब इसकी टाइम लिमिट बढ़ने वाली है.. यूजर्स 1 मिनट तक के वीडियो यहां शेयर कर पाएंगे.. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस नए फीचर पर काम किया जा रहा है.. अगले कुछ दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.. बता दें इसको लेकर WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है.. जिससे इस फीचर के बारे में अधिक जानकारी मिलती है..
*इन Users के लिए उपलब्ध है फीचर*
Whats App Status फीचर एंड्रॉयड 2.24.7.6 युजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.. अगर आप नए फीचर को चेक करना चाहते है.. तो इसे एंड्रॉयड 2.24.7.6 पर जाकर चेक कर सकते हैं.. कहा गया है कि बीटा टेस्टिंग समाप्त होने के बाद वाट्सऐप स्टेट्स फीचर को भारत सहित सभी ग्लोबल यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाए..
TEAM VOICE OF PANIPAT