वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा के 21जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.. दो जिलों यमुनानगर और रेवाड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.. यहां मौसम विभाग ने 115.1 MM बारिश होने का अनुमान लगाया है.. इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी शामिल हैं.. यहां अधिकतम 15MM बारिश हो सकती है..
हरियाणा सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं.. प्रभावित जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 152 हेल्थ कैंप संचालित किए जा रहे हैं.. 6 हजार से अधिक लोगों का यहां प्रतिदिन हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.. इन कैंपों के जरिए 68 हजार से अधिक ORS के पैकेट्स वितरित किए जा चुके हैं.. हेल्थ कैंप में 24 घंटे में 34 लोगों का ऑपरेशन किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT