April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ज्यादा देर तक लैपटॉप पर काम करना बना सकता है ट्रिगर फिंगर का शिकार, जानें कैसे करें इससे बचाव

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- फोन, कंप्युटर, टैबलेट जैसी गेजेट्स हमारी लाइफ का एक बेहद जरुरी हिस्सा बन गए है.. दिनभर हमारी उंगलियां फोन की स्क्रीन या की बोर्ड पर नाचती रहती हैं, जिससे उंगलियां एक ही तरीके से कई देर तक मुड़ी रह जाती हैं.. इस कारण से आपकी उंगलियों के साथ एक समस्या हो सकती है, जिसे ट्रिगर फिंगर कहते हैं.. इस डिसऑर्डर के कारण उंगलियों को मोड़ने और सीधा करने में तकलीफ होती है.. आइए जानते हैं क्या है ट्रिगर फिंगर, इसके रिस्क फैक्टर क्या हैं और कैसे इसे मैनेज कर सकते हैं..

क्या है ट्रिगर फिंगर?

ट्रिगर फिंगर उस डिसऑर्डर को कहा जाता है.. जिसमें आपकी उंगलियां एक मुड़ी हुई पोजिशन में अटक जाती हैं..  इससे उंगलियों को हिलाने में या सीधी करने में तकलीफ होती है.. एक ही पोजिशन में रहने की वजह से उंगलियां सीधी करते समय कटकने की आवाज भी आती है.. इस कंडिशन में उंगलियों के टेंडन में सूजन आ जाती है, जिस कारण से उन्हें सीधा करने में काफी दर्द होता है.. यह डिस्ऑर्डर एक या एक से अधिक उंगलियों के साथ हो सकती है.. यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होती है..

किस कारण से होती है ट्रिगर फिंगर?

लगातार एक ही मूवमेंट के कारण, उंगलियों के टेंडन सूज जाते हैं और ठीक से ग्लाइड नहीं हो पाते.. उंगली को लगातार एक ही पोजीशन में रखने की वजह से यह कंडिशन होती है.. कई बार इस समस्या को और दर्दनाक बनाने के लिए टेंडन में गांठ भी बन जाती है, जिससे उंगलियों को सीधा करने में और भी तकलीफ होती है.. ज्यादातर यह रिंग फिंगर में या अंगूठे में होता है, लेकिन यह अन्य उंगलियों में भी हो सकता है..

क्या हैं इसके लक्षण?

  • उंगली मोड़ते या सीधी करते समय कटकने की आवाज आना..
  • चीजों को पकड़ने में तकलीफ होना..
  • प्रभावित उंगली के पास लंप बनना या सूजन होना..
  • अक्सर सुबह के समय उंगली में अकड़न होना..
  • उंगली सीधी न कर पाना..

क्या है इसका इलाज?

ट्रिगर फिंगर खुद से ठीक नहीं होता, बल्कि आपको प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत होती है.. इसलिए अगर आपको अपनी किसी भी उंगली में अकड़न या मोड़ने और सीधा करने में तकलीफ हो, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.. इसके अलावा, आप कुछ बातों का ध्यान रख, इसे मैनेज जरूर कर सकते हैं..

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज:- इससे आपकी उंगलियों की अकड़न कम होगी और मूवमेंट के कारण आपके हाथ और उंगलियों की मांसपेशियां मजबूत होगी.. हालांकि, जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज न करें.. काम करते समय बहुत देर तक अपनी उंगलियों को एक ही पोजीशन में न रखें.. बीच-बीच में इन्हें स्ट्रेच करते रहें..

आराम करें:- जिस उंगली के साथ यह कंडिशन है उससे ज्यादा काम न लें.. ज्यादा काम करने से उंगलियों का दर्द बढ़ सकता है और स्थिति और गंभीर हो सकती है.. अडेप्टिव टूल का इस्तेमाल- जिन भी चीजों को पकड़ने की जरूरत होती है, उस पर नरम प्रोटेक्टिव कवरिंग लगा सकते हैं, जिससे उंगलियों पर कम जोर पड़ेगा और सूजन भी कम हो सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए Home Voting का आज आखिरी दिन

Voice of Panipat

ये डिटॉक्स ड्रिंक हो सकती है यूरिक ऐसिड के मरीजों के लिए मददगार.

Voice of Panipat

भाजपा नेता पर केस दर्ज, महिला ने लगाए ये आरोप

Voice of Panipat