वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि एक महिला टीचर से छात्र द्वारा छेड़छाड़ करने व अनेकों तरह की धमकियां देने के मामले में FIR देरी से दर्ज करने पर यह एक्शन लिया गया है। चांदनीबाग थाना पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी HC कविता को विभागीय जांच के बाद लाइनहाजिर कर दिया गया है। महिला कर्मचारी ने केस दर्ज करने के बाद जांच में भी ढीला रवैया अपनाया। आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई। जिस बारे में कोर्ट ने जांच अधिकारी को इस बारे में शिकायतकर्ता को बताने के आदेश दिए थे। मगर, ऐसा नहीं किया गया।
इन सब कारणों के चलते कविता को विभागीय जांच के बाद लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच दूसरी महिला जांच अधिकारी को सौंप दी गई है। चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह शहर के एक एरिया की रहने वाली है। साल 2017 में वह एक कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी करती थी, जिसे उसने बाद में छोड़ दिया था। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कि उसके प्रति नीयत ठीक नहीं थी, इस बारे में उसने छात्र की मां को भी शिकायत की। जिस पर छात्र की मां ने उसे डाटा भी था। 10 -जून को आरोपी अर्पित घर में भी घुस आया और उसके साथ गलत हरकत की। साथ ही उसके बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद वह रोजाना अलग-अलग फोन नंबर और अलग-अलग ईमेल आईडी से उसे मैसेज भेजने लगा। आरोपी उसे और उसके बेटे को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देने सहित एसिड अटैक, किडनैपिंग, रेप की भी धमकियां दे रहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT