December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana News

अंधविश्वास में अंधी मां ने बेरहमी से की डेढ़ महीने की बच्ची की हत्या, पति ने किया चौकाने वाला खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- भिवानी में वैशाली नाम की महिला ने तांत्रिक के जाल में फंसकर अपनी दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वैशाली की मां उसे तांत्रिक के पास लेकर जाती थी। तांत्रिक ने वैशाली काे बताया था कि उस पर मांगलिक दाेष है। इसलिए शादी के एक साल बाद उसके पति की माैत हाे जाएगी। इसके बाद वह दूसरी शादी कर सकेगी। इसलिए उसने जून 2020 में आम्बेडकर नगर पिपली वाली जाेहड़ी क्षेत्र के माेहन से लव मैरिज कर ली। शादी के एक साल बाद भी माेहन की माैत नहीं हुई। जबकि वैशाली दूसरी शादी के चक्कर में थी। वह अपनी बेटी को इसमें बाधा मान रही थी। इसलिए उसने बेटी का गला घोंट दिया।

आरोपी महिला की मां और तांत्रिक की भी तलाश

आरोपी महिला के पति मोहन ने बताया, ‘मुझे कुछ दिन पहले ही पता चला कि वैशाली ने मांगलिक दोष के चलते उससे शादी की थी। यह सब वैशाली की मां के कारण हुआ है। वही उसे तांत्रिक के पास ले जाती थी। वैशाली अब मुझे भी मार सकती है।’ एएसआई दशरथ ने बताया कि आरोपी महिला अभी फरार है। उस पर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी महिला, उसकी मां व तांत्रिक की तलाश की जा रही है। तीनों की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

20 वर्षीय युवती को बीच सड़क पर मारी गोली, फिर किया सरेंडर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

PANIPAT मे अब नही दिखेंगे कूड़े के ढेर, मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को कहा- कूड़े की ढेर नहीं दिखाई देने चाहिए

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू, 3 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat