September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimePanipat Crime

हत्या या आत्महत्या, बाथरूम में फंदे पर लटकी मिली महिला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मॉडल टाउन में रामलाल चाैक के पास घर के बाथरूम में फव्वारे पर चुनरी के फंदे पर महिला लटकी मिली। पिता का आरोप है कि ससुर ने दाे दिन पहले अश्लील हरकत की थी। उससे पहले भी वह ऐसी ही हरकतें कर चुका है। अब ससुराल वालाें ने हत्या कर बेटी को फव्वारे पर लटकाया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद थी।

दरवाजा ताेड़कर शव काे बाहर निकाला गया। बहरहाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति, सास व ससुर पर हत्या व छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पाेस्टमार्टम कर शव परिजनाें काे साैंप दिया। नीलाेखेड़ी के एक व्यक्ति ने पुलिस काे शिकायत दी कि उनकी 34 वर्षीय बेटी की शादी 16 फरवरी 2010 में माॅडल टाउन निवासी युवक से हुई थी।

आराेप है कि ससुर बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। करीब 3-4 साल पहले माॅडल टाउन चाैकी में शिकायत दी थी। ससुर ने लिखित में माफी मांगी। तब बेटी का घर बसाने की खातिर मामला रफा-दफा हाे गया। दाे दिन पहले फिर ससुर ने अश्लील हरकत की। तब बेटी ने भाई काे फाेन कर सारी घटना बताई। 12 जून तड़के 4:30 बजे बेटी की माैत की सूचना मिली। ससुराल वालाें ने बेटी काे फांसी देकर मारकर लटका दिया। पिता का आराेप है कि शादी से लेकर अब तक वह और बेटा मिलकर बेटी के ससुराल वालाें की मांगें पूरी करते आ रहे हैं। ससुर ने दुकान खरीदने के लिए लाखाें रुपए ऐंठ लिए। बाद में दुकान काे बेच दिया। दामाद की बीमें की दाे किस्तें भी जमा करवाई। इनकी मांगाें काे पूरा करते हुए थक चुके थे। महिला का दस साल का एक बेटा भी है।

पुलिस का दावा है कि कंट्राेल रूप में सूचना मिली कि महिला ने घर में फांसी ले ली। पुलिस माैके पर पहुंची ताे पति, सास-ससुर व दाे पड़ाेसी मिले। मकान की पहली मंजिल पर बेडरूम के अंदर बाथरूम का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कुंडी बंद हाेने के कारण दरवाजा नहीं खुला। पड़ाेसी की मदद से दरवाजा ताेड़ा गया ताे महिला ने फव्वारे की राॅड पर चुनरी से फंदे पर लटकी मिली। तब फाेटाे लेकर शव काे सिविल अस्पताल में रखवाया गया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशा तस्करों के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Voice of Panipat

मनोहर सरकार के 9 साल हुए पूरे

Voice of Panipat

PANIPAT: झूठी शिकायत देने वालों पर जिला पुलिस ने की कार्रवाई, 37 मामलों में की कार्रवाई

Voice of Panipat