वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले इसराना की एक महिला के साथ मतलौडा स्थित उसके ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.. इतना ही नहीं, महिला ने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.. जिसके बाद से उस पर मारपीट समेत अन्य अत्याचार और बढ़ गए.. महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया.. महिला ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति और जेठानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि महिला की 25 मार्च 2022 को उसकी शादी दीपक के साथ हुई थी.. उसकी शादी में पिता ने दहेज का काफी सामान दिया था.. शादी के 6 माह तक दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध रहे.. इसके बाद आरोपी ने उसे ताना देना शुरू किया.. पति ने कहा कि उसके घर वालों ने उसे बाइक नहीं दी.. जब महिला ने कहा कि उसके पिता गरीब है, उसकी मांग पूरी नहीं कर सकते तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.. पति ने कहा कि अगर उसने इस घर में रहना है तो अपने पिता से बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपए लेकर आने होंगे.. महिला ने यह बात अपने पिता को बताई, तो पिता ने 80 हजार रुपए ब्याज पर लेकर आरोपी को दिए.. इसके बाद दिसंबर 2022 में उसने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया था.. जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनों ने उससे मारपीट की.. साथ ही धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को कुछ बताएगी तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे… डर की वजह महिला चुप रही, लेकिन आरोपियों का अत्याचार उस पर लगातार बढ़ता रहा.. दो बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपी लगातार उससे दहेज की मांग करते रहे.. 24 मई से महिला अपने ससुराल में रह रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT