17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

क्यों हुई IAS की गिरफ्तारी, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिह):- हरियाणा में भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में एक और IAS अफसर की गिरफ्तारी हुई है.. हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस अफसर जयवीर आर्य को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है..हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है.. सूत्रों के अनुसार, जयवीर आर्य को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है.. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.. बताया जा रहा है कि जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी.. एसीबी ने मौके से 3 लाख रुपये बरामद किए हैं..

दरअसल, हरियाणा वेयर हाउसिंग की महिला डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे गए थे..  तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ.. एसीबी करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया.. फिर आरोपी ने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है..  दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया.. महिला अधिकारी ने पति ने करनाल एसीबी के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया.. एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई और फिर गिरफ्तारी हुई..

गौतलब है कि इससे पहले मंगलवार को ही IAS विजय दहिया को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.. इन पर आरोप है कि हरियाणा कौशल निगम में 50 लाख रुपये के बिल पा, करवाने के एवज में ये पैसे लेते थे.. छह महीने 1 महिला की गिरफ्तारी के बाद अब दहिय को गिरफ्तार किया गया है.. आरोप है कि रिश्वत में महिला ने पांच लाख रुपये लिए थे और शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया था कि उनके बिल पास हो जाएंगे..ॉ

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Bank of Baroda में ब्लास्ट, भागे लोग, पढ़िए

Voice of Panipat

PANIPAT:- आपरेशन स्माइल के तहत 5 बच्चों को किया रेस्क्यू

Voice of Panipat

HARYANA- में बदमाशो के होशले बुलंद BJP नेता के बेटे की हत्या,पिता ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Voice of Panipat