September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPANIPAT NEWS

महिला से बद्तमीजी करने पर रोका तो घर में घुसकर की मीरपीट, पुलिस कर रही जांच

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला अंबाला कैंट के घसीटपुर स्थित सेक्टर-34 से सामने आया है। जहां के क्वार्टरों में महिला से बदतमीजी करने से रोका तो हथियारों से लैस 10 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। गुरुवार देर रात घर पर हमला करते हुए बाहर खड़े ऑटो में तोड़ फोड़ की। वॉशिंग मशीन भी तोड़ दी। जैसे ही परिवार के लोग बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया।

इस हमले में गुरदेव नामक व्यक्ति की बाजू में चाकू लगने पर वह लहूलुहान हो गया। गुरदेव का आरोप है कि पत्नी व बच्चा भी छुड़वाने आया तो बदमाश उन्हें भी चोटें पहुंचाते हुए घर में दाखिल हो गए और काफी सामान तोड़ दिया। हाथों में डंडे, तलवारें व चाकू ले रखे थे। जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उपचार के लिए गुरदेव को कैंट सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करके उसे दाखिल कर लिया।

गुरदेव ने बताया कि वह मजदूरी करता है और सेक्टर-34 के क्वार्टरों में रहता है। करीब 10 युवक सेक्टर-34 के बाहर ही नशा बेचने का काम करते हैं। उसकी पत्नी इलाके से गुजर रही थी कि युवकों ने बदतमीजी की। उसने पहले तो मौके पर जाकर युवकों को दोबारा ऐसा न करने के लिए कहा। फिर युवकों को समझाकर वह अभी घर पर पहुंचा ही था कि वे सभी युवक एकजुट होकर हथियार लेकर पहुंच गए। उन्होंने न केवल गालियां दी, बल्कि घर में घुसकर तोड़ फोड़ की। गनीमत यह रही कि हमले के बाद लोग जमा हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को हमला करने वालों की पहचान बता दी गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार ने 59 चीनी ऐप कंपनियों से कहा- प्रतिबंध का पालन करो, वरना होगी सख्त कार्रवाई

Voice of Panipat

20 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल, विज ने DGP को दिए जांच के आदेश

Voice of Panipat

साइबर अपराध रोकने के लिए अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय का आई4सी तथा हरियाणा पुलिस एक प्लेटफार्म पर करेगी काम

Voice of Panipat