वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं.. एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरतों के लिए कंपनी ऐप में नए फीचर्स ऐड करती है.. इसी कड़ी में WhatsApp का नया अपडेट कम्युनिटी ग्रुप्स के लिए पेश हुआ है.. WhatsApp कम्युनिटी के लिए दो नए फीचर्स लाए जा रहे हैं.. whatsApp की नॉर्मल चैट की तरह अब कम्युनिटी ग्रुप्स को भी अर्काइव फॉल्डर में रखा जा सकेगा.. इसी तरह कम्युनिटी ग्रुप्स चैट्स को पिन करने का भी ऑप्शन मिल रहा है..
WhatsApp User को उनकी खास चैट को प्राथमिकता देने के लिए पिन की सुविधा मिलती है.. चैट पिन करने के साथ WhatsApp User उन कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप्स की चैट्स को टॉप पर रख सकता है, जो उसके लिए ज्यादा खास हैं.. पिन करने पर ऐसी चैट्स हमेशा WhatsApp पर लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आती हैं… बता दें, वॉट्सऐप कम्युनिटी ग्रुप के लिए अभी तक इन दोनों फीचर्स की सुविधा नहीं मिलती थी, अब कंपनी कम्युनिटी ग्रुप के लिए नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है… फिलहाल चैट पिन और अर्काइव फॉल्डर की सुविधा एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए पेश हुई है..
बीटा यूजर्स वॉट्सऐप के 2.23.24.8 अपडेट के साथ अर्काइव फॉल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ बीटा यूजर्स वॉट्सऐप के 2.23.24.9 अपडेट (WhatsApp beta for Android 2.23.24.9 update) के साथ पिन चैट फीचर को चेक कर सकते हैं… वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए यह दो फीचर आने वाले दिनों में पेश किए जाने की उम्मीद है..
TEAM VOICE OF PANIPAT