वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के सिवाह गढ़ी से बजाना खुर्द गांव में पहुंची बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.. दुल्हन ने जबरदस्ती शादी करवाने का आरोप लगाते हुए डायल-112 पर इसकी सूचना दी.. जिस पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और दुल्हन की शिकायत सुनने के बाद खुबडू झाल पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी.. जिसके बाद खुबडू झाल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शादी रुकवा कर दुल्हन को वन स्टाप सेंटर सोनीपत में भिजवा दिया..

जानकारी के मुताबिक बजाना खुर्द गाव की 22 साल सोनिया के परिवार वालों ने पानीपत के सिवाह गढ़ी सतीश के साथ तय कर दिया था.. शादी का दिन 28 जून निश्चित हुआ था.. तो तय समय के अनुसार बारात बजाना खुर्द गांव में पहुंची… जहां बारात का स्वागत किया गया.. बारातियों के लिए खाने का प्रबंध किया गया… बारातियों के खाना खाने के बाद जैसे ही सोनिया विवाह स्थल पर पहुंची तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.. परिवार वालों ने सोनिया को मनाने का प्रयास भी किया लेकिन सोनिया नहीं मानी उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया.. डायल 112 पुलिस ने सोनिया का पक्ष सुना और तुरंत संबंधित चौकी खुबडू झाल को इसकी जानकारी दी.. जिसके बाद खुबडू झाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया.. इसके बाद पुलिस ने सोनिया को वन स्टाप सेंटर सोनीपत में भिजवा दिया सोनिया ने बताया कि परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे, जिस कारण उसने शादी से मना कर दिया.. अब वह घर न जाकर वन स्टॉप सेंटर जाना चाहती है..
TEAM VOICE OF PANIPAT