15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

शातिर ठगों ने SBI बैंक के साथ की धोखाधड़ी, नए तरीके से दिया वारदात को अंजाम, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- आजकल चोरी व ठगी के मामले लागातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अभी तक आपने ये सुना होगा कि शातिर ठगों ने ओटीपी पूछकर या पासवर्ड चोरी करके किसी के खाते से पैसे निकाल लिए, लेकिन हरियाणा के हिसार में ठगी का एक नया ही मामला सामने आया है। ठगी के इस तरीके में बैंक को खाताधारक की बजाय अन्य बैंक के कस्टमर ने 1.30 लाख का चूना लगा दिया है। बैंक को इस धोखाधड़ी के बारे में 15 दिनों बाद चला।

जानकारी के लिये आपको बता दें कि बैंक मैनेजर की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार 15 दिसंबर को आजाद नगर व विद्युत नगर स्थित एटीएम से 5 बार में 2 कार्ड के जरिए 1.30 लाख की राशि निकाली गई। इसके बाद इन ट्रांजेक्शन के ऊपर बैंक को शिकायत भेजी गई कि यह ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हुई हैं और पैसे निकलवाने वाले को रकम नहीं मिली है। बैंक ने मामले को चार्जबैक रिवर्सल का केस मानते हुए उन खातों में 1.30 लाख वापस क्रेडिट कर दिए।

15 दिनों के बाद जब एटीएम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की गई तो पाया कि किसी शातिर ठग ने ट्रांजेक्शन के दौरान बीच में ही एटीएम मशीन की पावर बंद कर दी और दो बार बीच में मशीन का शटर भी बंद किया है। शातिर ठग ने यह जानबूझकर किया, ताकि पैसे निकलवाने के बाद इसको तकनीकी खराबी दिखाकर बैंक से पैसे ऐंठे जा सकें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat मे निर्मम ह*त्या, युवक का श*व छुपाने के लिए किया ऐसा कुछ

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब हिंदी में भी परीक्षा दे सकेंगे Law के विद्यार्थी

Voice of Panipat

HARYANA में कोहरे को लेकर 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Voice of Panipat