22.6 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कटरा से नई दिल्ली तक चली वंदे भारत एक्सप्रेस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है.. ट्रेन नंबर-22478 कटरा से सुबह 6 बजे चल कर सुबह 11.44 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 22477 नई दिल्ली से दोपहर बाद 3 बजे चल कर शाम 5.10 बजे अंबाला कैंट और रात 11 बजे कटरा पहुंचेगी.. बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव जम्मू, लुधियाना और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर 2-2 मिनट के लिए होगा..

च वदे भारत एक्सप्रेस माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों दिल्ली, यूपी हरियाणा और पंजाब के श्रद्धालुओं के लिए नए साल का बड़ा तोहफा है.. खास बात यह है कि वंदे भारत कटड़ा से नई दिल्ली तक का 655 किलोमीटर सफर मात्र 8 घंटों में कवर करेगी.. इस रूट पर अधिकतर गाड़ियों में वेटिंग टिकट ही मिल पाती थी,लेकिन एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों का काफी राहत मिली है..

*जानिए कितना है किराया*

कटरा से नई दिल्ली के बीच में चार जनवरी से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव का किराया 3055 रुपए है, जबकि चेयरकार का किराया 1665 रुपए है.. यह ट्रेन जम्मू तवी, लुधियाना, अंबाला और नई दिल्ली पहुंचेगी.. इस ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास की लगभग सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं..अगर अंबाला कैंट से किराए की बात करें तो एसी कोच के लिए 1300 रुपए होगा.. वदे भारत एक्सप्रेस  का संचालन सप्ताह में 6 दिन होगा.. ट्रेन बुधवार को नही चलेगी.. बता दे कि रेलवे की और से 6 जनवरी से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा.. ये ट्रेन भी हफ्ते में 6 दिन पटरी पर दौड़ेगी.. इस ट्रेन का शुक्रवार को संचालन नहीं होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

5 साल की बेटी के साथ जहर निगलकर कर ली खुदकुशी, दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

Voice of Panipat

हरियाणा में लॉकडाउन में खुलें शराब के ठेके, किस रेट में मिलेगी शराब, पढ़िए

Voice of Panipat

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धारा-144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर है पाबंदी

Voice of Panipat