25.2 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

PANIPAT:- “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जिला पुलिस ने माटी कलश व तिरंगा यात्रा निकाली

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर भारत सरकार द्वारा देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जिला पुलिस द्वारा सोमवार को माटी कलश व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम व एसडीएम वीरेंद्र ढुल की अगुवाई में यात्रा लघु सचिवालय परिसर से शुरू होकर सिविल अस्पताल, बस स्टेंड, लाल बत्ती चौक, संजय चौक, गोहाना मोड़, रेलवे रोड मोड़ से होते हुए थाना शहर परिसर में पहुंची।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए अपने संदेश में कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए। हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा व तिरंगे के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह तिरंगा हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की रक्षा करने वालों व इसकी प्रगति में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों की याद दिलाता है। उन्होंने आह्वान किया कि हम देश नवनिर्माण में सक्रिय भागीदारी करते हुए तिरंगे को विश्व विजयी और ऊंच्चा बनाए रखें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में आज अंमित शाह, पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में होगे शामिल

Voice of Panipat

सोनीपत वासियो के लिए अच्छी खबर, घर बैठे मिलेंगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करे आवेदन

Voice of Panipat

हरियाणा विधानसभा सत्र शुरु, एक सप्ताह के कामों को निपटाने की तैयारी

Voice of Panipat