वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- कुंडली में जीटी रोड पर किसानों को रोकने के लिए बनाई गई कंक्रीट की दीवारें अब वाहन चालकों के लिए आफत बनी हुई थी.. आज दिल्ली से पानीपत की ओर जाने वाले फ्लाईओवर(flyover) की दो लेन से दीवारें हटाकर इन्हें यातायात के लिए खोल दिया गया है.. किसानों के दिल्ली कूच एलान के बाद 13 फरवरी को बंद किए गए एनएच 44 के मेन कैरिज वे को खोलने के लिए दो बुलडोजर लगाए गए हैं.. दिल्ली से पानीपत(Delhi to Panipat) फ्लाईओवर(flyover) की दो लेन को यातायात के लिए खोल दिया गया है..
पानीपत से दिल्ली (Delhi to Panipat) के लिए दो लेन को खोलने के लिए कई बुलडोजर लगे हुए हैं.. एनएच 44 की मेन कैरिज वे को खोलने के लिए कुंडली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(Kundli Industries Association) और ट्रासंपोर्टरों(transporters) की तरफ से मांग उठाई जा रही थी.. यहां दोनों साइड केवल सर्विस लेन से वाहनों को निकाला जा रहा था, जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी.. जिससे वाहन चालकों का समय और अतिरिक्त ईंधन की खपत हो रही थी.. ट्रासंपोर्टरों(transporters) द्वारा दिल्ली के भाड़े में भी 500 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही थी.. इससे उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था..इसके अतिरिक्त आम लोग भी जाम में फंस रहे थे..
TEAM VOICE OF PANIPAT