April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिल्ली में G-20 समिट में कुल इतने देश शामिल होगें, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत की राजधानी नई दिल्ली में अगले महीने 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.. भारत इस समय G20 का अध्यक्ष है.. जी-20 समिट  को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आठ से 10 सितंबर तक बंद का एलान किया है.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस से वापस दिल्ली लौटने पर अपने एक संबोधन में लोगों से किसी भी तरह की असुविधा के लिए तैयार रहने की अपील की थी.. उन्होंने असुविधा के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी..

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में नौ और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होगा.. इसमें विभिन्न सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे..आपको बता दे कि इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.. जी-20 के सदस्य देश भारत, अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम, इटली, जापान, मेक्सिको, चीन, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका और तुर्किये हैं.. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नौ देशों को आमंत्रित किया गया है.. इसमें बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, ओमान, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना के चलते IPL पर लगी रोक, अब नही होगा कोई मैच

Voice of Panipat

घर बैठे ऐसे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी गलती

Voice of Panipat

HARYANA :- नौकरी देने के नाम पर युवक ने युवती से ठगे 43,951 रुपए

Voice of Panipat