April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा बजट सत्र 2024-25 का आज आखिरी दिन है..  सदन में बजट के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी रहेगी। सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी.. इस दौरान कई और मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है.. नफे सिंह राठी के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है.. हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पर चर्चा के बाद अपना रिप्लाई दे चुके हैं.. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी..

*हिसार के चार गांव को सीएम ने दी राहत*

सीएम ने अपने बजट सत्र में अपने भाषण के दौरान हिसार के चार गांव को बड़ी राहत दी.. सीएम ने झिड़ी, पीरांवाली, ढंढूर में 2719 परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने का ऐलान किया.. सीएम ने कहा कि 1954 में इन गांव को खेती करने के लिए रकबा अलॉट हुआ था.. लेकिन यह लोग फिलहाल गवर्नमेंट लाइव स्टॉक फॉर्म की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों के पास घरों का मालिकाना हक नहीं है..

*250 गज में मकान बनाने वाले 1831 परिवार*

सरकार इनको दरबरा नही करेंगी.. इन गांव में 1831  ऐसे घरों की पहचान हुई है जो तकरीबन 250 गज में मकान बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों को 2000 रुपए प्रति गज के हिसाब से जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। वहीं, 250 गज से एक कनाल तक की जमीन पर घर बनाकर रहने वाले 342 परिवारों की पहचान हुई है,, इन लोगों से 2000 रुपए प्रति गज के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा.. जिन लोगों के मकान एक से चार कैनाल के बीच बने हुए हैं, उनसे 4000 रुपए प्रति गज शुल्क लिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्यो करनी पड़ी इस बुजुर्ग दंपत्ति को खुदकुशी, सुसाइड नोट मे बताई ये वजह

Voice of Panipat

शंभु बार्डर मामले को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Voice of Panipat

देश में 24 घंटों में 1000 से कम मौतें, 46 हजार नए मामले आए

Voice of Panipat