April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आज दिल्ली कूच करेंगे हजारों किसान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंजाब के किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे.. किसानों का मुख्य काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से रवाना होगा.. इसके अलावा खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसेंगे.. यहां से वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दिल्ली की तरफ जाएंगे.. इससे पहले मंगलवार देर रात पंजाब से शंभू बॉर्डर की तरफ हैवी मशीनरी लेकर जा रहे किसानों और पुलिस में नाकाबंदी पर झड़प हो गई.. इसमें शंभू थाना के SHO इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के SP जगविंदर सिंह चीमा घायल हो गए.. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

वहीं हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए शंभू बार्डर पर घग्गर नदी के ऊपर बने पुल पर सीमेंट के गर्डर और कंटीले तारों से बैरिकेडिंग की है.. इसे तोड़ने के लिए किसान JCB, हाईड्रोलिक क्रेन और बुलेट प्रूफ पोकलेन मशीन भी साथ लाए हैं.. किसान नेताओं की रणनीति के मुताबिक, सुबह 6 बजे ट्रैक्टर लाइन में खड़े कर दिए जाएंगे.. शंभू बॉर्डर पर करीब 1200 और खनौरी बॉर्डर पर 800 ट्रैक्टर खड़े हैं.. इनकी संख्या बढ़ सकती है.. आंदोलन का आज 9वां दिन है.. आठ दिन से जारी किसान आंदोलन में अलग-अलग वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में सेलर ऑफिस में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

सीएम मनोहर लाल की तबीयत पर अस्पताल ने दी अहम जानकारी, Blood और CT Test हुए

Voice of Panipat

पानीपत के बेटे ‘तरूण डूडेजा’ ने लिखी फिल्म ‘धक धक’ की Story, फिल्म हुई रिलीज

Voice of Panipat