April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत डेरे पर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत के एक गांव में 3 महिलाओं से गैंगरेप और 1 महिला की पीट कर हत्या करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.. 2 बदमाश इस वारदात के षडयंत्र में शामिल थे.. पुलिस के पकड़ने के दौरान एक बदमाश का संदिग्ध परिस्थितियों में पैर टूट गया.. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की बदमाश आदतन अपराधी है.. बदमाश इस तरह सुनसान डेरों पर तार व अन्य सामान चुराते थे। बदमाश जेल भी जा चुके हैं.. वहीं पर इस गैंग को तैयार किया गया.. अभी वारदात में और भी बदमाश शामिल हैं, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है..

थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गत 20-21 सितंबर की देर रात आरोपियों ने 2 डेरों में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। SP अजीत सिंह शेखावत मामले पर स्वयं नजर बनाए हुए थे। जिला की तीनों CIA समेत 10 टीमें दिन रात आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की 2 बदमाश यूपी के शामली जिले से वह 1 बदमाश पानीपत से हैं.. हालांकि बदमाश काफी समय पानीपत में नहर किनारे बसी कॉलोनियों में किराए पर रहते थे.. जिस कारण वे हरियाणवीं बोली बहुत अच्छे से बोलना सीख गए थे.. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान इसी बोली का प्रयोग किया था, ताकि किसी को बाहर वालों पर शक न हो..

विदित है कि 20 सितंबर की रात को मतलौडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में बने एक डेरे में चार बदमाश घुसे थे। इन्होंने यहां एक महिला की हत्या कर दी थी। उसके बाद दूसरे डेरे में जाकर तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था.. वारदात के वक्त इन बदमाशों ने महिलाओं के पतियों के हाथ पैर बांध दिए थे.. वारदात को इनकी आंखों के सामने ही अंजाम दिया था..ये यहां से नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लूट ले गए थे.. इस वारदात ने पूरे प्रदेश में हंगामा मचा दिया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

ऑटो हटाने को लेकर हुआ ऐसा विवाद कि युवक पर तान दी पिस्तौल और फिर…..

Voice of Panipat

नई दिल्ली के निजी, सरकारी स्कूलों में बैन किया जा रहा मोबाइल फोन, ये है बड़ी वजह

Voice of Panipat