वायस ऑफ पानीपत(सोनम)- इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पुष्टि की कि आलराउंडर मोइन अली भारत के खिलाफ ओवल में गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उप-कप्तान होंगे। बता दें कि जोस बटलर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऐसे में उन्होंने सीरीज में आगे न खेलने का फैसला किया है। यही कारण है कि मोइन को उप-कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, ‘ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मोइन अली को उपकप्तान बनाया गया है। बधाई हो, मो।’ टीम के कप्तान जो रूट पहले ही सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अगर वह रन बनाना जारी रखते हैं तो भारत निश्चित रूप से बैकफुट पर होगा । इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत यह हैं कि सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने भी हेडिंग्ले टेस्ट में 50+ स्कोर बनाए। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड जोस बटलर के बिना मैदान पर उतरेगी और जानी बेयरस्टो विकेटकीपिंग करेंगे।
34 वर्षीय मोइन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने पांच शतकों की मदद से 2879 रन बनाए हैं और 193 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बता दें इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने कंधे की चोट से उबर चुके मार्क वुड और चोट की वजह से पहले तीन मैचों के दौरान बाहर रहे क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट ड्रा रहा था। दूसरे में टीम इंडिया को जीत मिली थी। तीसरे में इंग्लैंड जीता और चौथा टेस्ट गुरुवार से ओवल में खेला जाएगा। जो रूट (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लारेंस, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली राबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
TEAM VOICE OF PANIPAT