8.6 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

whatsApp पर आने वाला है ये जबरदस्त फीचर, जाने के लिए पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- WhatsApp अपने Users के लिए कई नए फीचर को पेश करता रहता है.. कंपनी समय-समय पर कई नए अपडेट को जारी करती रहती है.. WhatsApp ने हाल ही में भारत में अपना चैनल फीचर पेश किया है.. मैसेजिंग (messaging) ऐप ने अब चैनलों के लिए एक नया मैसेज रिएक्शन फ़िल्टरिंग फीचर शुरू करना शुरू कर दिया है.. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर से चैनल एडमिन के लिए यह देखना आसान हो जाएगा कि उनके किन कॉन्टैक्ट ने चैनल अपडेट पर रिएक्शन दी है.. आइए आपको बताते हैं ये खास फीचर कैसे काम करेगा.. 

यह सुविधा फिलहाल केवल iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.. इस सुविधा तक पहुंचने के लिए यूजर्स को ऐप वर्जन 2.23.23.71 इन्स्टॉल करना होगा.. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि फ़िल्टर चैनल ग्रुप एडमिन को उनके कॉन्टैक्ट से व्यक्तिगत प्रतिक्रियाओं को देखने में सक्षम बनाता है, जिससे उन्हें उपयोगी जानकारी मिलती है कि उनके कॉन्टैक्ट उनके चैनल पर शेयर की गई कंटेंट पर कैसे प्रतिक्रिया दे रहे हैं..

मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं.. दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है.. वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट लॉक (WhatsApp Chat Lock) को पेश किया जा रहा है.. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे.. अब कोई चाह कार भी आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- 2600 प्राइवेट स्कूलों को अंतिम मौका, RTE में 4 दिन में बतानी होंगी सीटों की संख्या

Voice of Panipat

हरियाणा कई क्षेत्रो में साइक्लोकन टाक्टे का असर, बारिश और तेज हवाएं शुरू

Voice of Panipat

दाद बन गया पोती का दुश्मन, पानीपत की घटना हैरान करने वाली

Voice of Panipat