24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- घर से आभूषण व नगदी चोरी करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 7 हजार रूपए बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने विद्यानंद कॉलोनी में पड़ोसी के घर से आभूषण व नगदी चोरी करने वाले तीसरे आरोपी राजन निवासी आर्य नगर को शुक्रवार देर शाम सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास से गिरफ्तार किया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी शाहरुख व सचिन निवासी विद्यानंद कॉलोनी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से में आई चोरी की नगदी में से बचे 7 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी राजन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना चांदनी बाग में विद्यानंद कॉलोनी निवासी सुमित पुत्र सुधीर ने शिकायत देकर बताया था कि 22 अगस्त की रात उसके घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से दो मोबाइल फोन,रजिस्ट्री व सोने का टीका व चांदी की पायल व तागड़ी व 25 हजार रूपए चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने 26 अगस्त को गुप्त सूचना पर दबिश देकर सेक्टर-25 में हनुमान चौक के पास से विद्यानंद कॉलोनी निवासी आरोपी शाहरुख व सचिन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपने साथी राजन निवासी आर्य नगर के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था तीनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी शाहरूख व सचिन के कब्जे से चोरीशुदा दो मोबाइल फोन व चोरीशुदा नगदी में से बचे 5 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी राजन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिये अच्छी खबर, पढिए

Voice of Panipat

Haryana कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मोहर, पढ़िए

Voice of Panipat

अवैध नशे के खिलाफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव की मुहिम का छठा पड़ाव बना पानीपत

Voice of Panipat