December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत के गार्डन मे हो रही थी शादी, बाहर खड़ी कार से चोरो ने चुरा लिए 20 लाख के गहने

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के शगुन फार्म गार्डन की पार्किंग में खड़ी एक कार से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। भांजी की शादी समारोह में शामिल होने आए शिमला के सरकारी डॉक्टर की क्रेटा कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखा बैग चुरा लिया। बैग में सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती कपड़े और सामान था। जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. सचिन सूद ने बताया कि वह सरकारी डॉक्टर हैं। वे शिमला की ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले हैं। बीती रात को वो पानीपत के शगुन फार्म में आयोजित अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार गार्डन के साथ खाली प्लाट में पार्किंग में खड़ी की थी। उन्होंने रात करीब पौने 11 बजे गाड़ी पार्क की थी। देर रात करीब 2:30 बजे वे गाड़ी से सामान निकालने के लिए पार्किंग में गए।

जहां जाने के बाद उन्होंने देखा कि गाड़ी की दाहिनी तरफ का पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। इतना ही नहीं, गाड़ी के अंदर रखा बैग भी चोरी हो गया था। बैग में एक लाल रंग का सूटकेस था। जिसमें 57 ग्राम चोकर सेट, 59 ग्राम की चार चूड़ियां, 3 तोले का सेट, मनके वाला चैनसेट, दो चांदी की पाजेब, 1 CORTIN अंगूठी, छोटी रिंग, नथनी, कपडे़ आदि थे। कुल मिलाकर चोरी हुए आभूषण 20 लाख के हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की बाइक, 3 बाइकों सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पेट्रोल डीजल के भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पढिए कितने रूपये प्रति लीटर पहुंचे ये दाम

Voice of Panipat

रेलवे ने 1,000 से ज्यादा खाली पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की तिथी

Voice of Panipat