September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat Crime

कोचिंग सेंटर का शटर उखाड़कर चोरों ने किया 1 लाख पर हाथ साफ, CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी से आये दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ रहा है। ऐसा एक नया मामला भी सामने आया है जहां चोरों ने इस बार कोचिंग सेंटर को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक बिश्न स्वरूप कॉलोनी स्थित गैलेक्सी एक्सिस कोचिंग सेंटर का शटर उखाड़कर तीन चोर करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड मिली। सुबह कोचिंग सेंटर संचालक पहुंचा तो चोरी का पता चला। शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेंटर संचालक के अनुसार, वारदात से महज 10 मिनट पहले ही वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी थी।

गांव काबड़ी निवासी अरुण कुमार ने बताया कि बिशन स्वरूप कॉलोनी में सोनू गिरीधर की बिल्डिंग में उनका गैलेक्सी कोचिंग सेंटर है। सोमवार शाम साढ़े छह बजे सेंटर बंदकर वह घर चले गए थे। मंगलवार सुबह सवा सात बजे जब वह सेंटर पहुंचे तो शटर उखड़ा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक करने पर कैमरा, पांच कॉर्डलेस माइक, सीसीटीवी माउस, दो माइक रिसीवर, 550 रुपये नकदी समेत अन्य सामान चोरी मिला।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, 12:20 बजे आकर तीन लोगों ने शटर उखाड़ा। एक फुट से कम ऊंचाई तक शटर ऊपर करने के बाद रेंगकर अंदर घुसे। फिर दराज से माइक और अन्य सामान चोरी किया। अंत में आरोपी एक कमरे में घुसे, जहां पर सीसीटीवी की डीवीआर लगी थी, उसके बाद कैमरे बंद हो गए। सेंटर संचालक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस टीम की गाड़ी पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा, 1 सिपाही की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

एसडी कॉलेज के प्रधान डॉ. एसएन गुप्ता की सदस्यता खत्म ना करने पर, पदाधिकारियों के खिलाफ जाने पर हटाए गए विजय अग्रवाल

Voice of Panipat

HARYANA:- स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Voice of Panipat