वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अभी 5 दिन और ठंड का प्रकोप बना रहेगा.. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 27 जनवरी तक कोहरा-कोल्ड डे व शीत लहर की संभावना है.. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली शीत लहर से लोगों को परेशानी होगी..
हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी को ऑरेज अलर्ट पर रखा गया है.. यहां घना कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर चलने के आसार हैं.. अन्य जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, इसलिए इन जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है.. हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.. लेकिन, अभी भी दिन का पारा सामान्य से 5.3 डिग्री तक कम है.. वहीं रात के तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.. अब यह सामान्य के नजदीक पहुंच चुका है..
वही मौसम विभाग का कहना है की 23 जनवरी यानी आज और 24 जनवरी यानी कल कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.. कुछ स्थानों पर 23 को भी सर्द का दिन रह सकता है.. हालांकि शितलहर से सभी राहत का असर कम है.. 24 जनवरी तक प्रदेश में कोहरे, शीत दिन और शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है..मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है.. इससे बर्फबारी या बारिश हो सकती है.. इससे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT