33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के पूर्व विधायक की आज कोर्ट में पेशी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को 14 दिन की ED हिरासत के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा… ED का आरोप है कि दिलबाग सिंह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रहे हैं.. एक यूनिट डिसमेंटल हो चुकी है, मगर उससे 38 दिन तक सेल परचेज होती रही.. ED का आरोप है कि जब दिलबाग सिंह से आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर जवाब दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है.. गुरूग्राम के कोर्ट नें दिलबाग सिंह को 7 दिन के रिमांड पर भेजा था.. ED ने जब दोबारा पेश किया तो आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान दिलबाग सिंह सवालों का जवाब देने से बचते रहे, इसलिए कोर्ट ने सात दिन का रिमांड बढ़ा दिया था..

अब यह रिमाड 23 जनवरी को पूरा होगा.. यानी दिलबाग सिंह कुल 14 दिन के रिमाड पर रह चुके हैं.. इसी बीच दिलबाग सिंह नें पंजाब एव हरियाणा हाईकोर्ट में गुरूग्राम की अदालत से रिमांड देने के आदेश को चुनौती दी हुई है.. इस पर नोट जारी हो रहा है… Ed ने गुरूग्राम की की कोर्ट में रिमांड मांगते समय दिए गए दस्तावेजों और कोर्ट की तरफ से दिए गए रिमांड आदेश में लिखा है, FIR नंबर 226 दिनांक 14 अक्टूबर 2022 में आरोप था कि ओम गुरु यूनिट प्लांट एंड मशीनरी को एक साल पहले डिसमेंटल कर दिया गया था, लेकिन बिक्री खरीद रिकॉर्ड की जांच में पाया कि 10 मई 2022 से 17 जून तक की अवधि के दौरान खरीदारी हुई थी.. विक्रेता मेसर्स मुबारिकपुर रॉयल्टी कंपनी पीएस बिल्डटेक थी और इसमें शामिल मात्रा 168830 मीट्रिक टन थी, जिसका मूल्य 8.4 करोड़ रुपए बीजीएस था मगर खरीदे गए रिकॉर्ड ई – रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध नहीं थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

 स्मृति ईरानी ने सोनिया का जताया आभार, बोलीं- ये कांग्रेस की नहीं, मोदी की गारंटी है

Voice of Panipat

HARYANA के 45 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट

Voice of Panipat

हरियाणा में BJP की आई नई टीम,11 जिलाध्यक्ष बदले

Voice of Panipat