December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

ग्रुप-C भर्ती के लिए होगा प्री मेडिकल टेस्ट, 32 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा ग्रुप-C भर्ती के लिए कई कैटेगरी में प्री मेडिकल टेस्ट (PMT) होना है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC) ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से जारी नोटिस जुलाई में ही PMT आयोजित किया जाएगा। इसके लिए HSSC की तरफ से कट ऑफ शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभ्यर्थियों की PMT पंचकूला में ही आयोजित की जाएगी। राज्य CET में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, आदि में समूह ग (ग्रुप-C) के 31 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना HSSC द्वारा जारी की जा चुकी है। HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का रिजल्ट जारी कर चुका है। आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं।

रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया गया है। इसके बाद अब थर्ड क्लास के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बाद में अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा। HSSC के चेयरमैन ने दावा किया है कि अभ्यर्थियों की अधूरी क्वालिफिकेशन के कारण परीक्षा टल गई है। उन्होंने कहा है कि फॉर्म भरने के दौरान आई कमियों को दूर करने के लिए आयोग की और से समय दिया गया है। 15 जुलाई के बाद एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि इसके अलावा HSSC की और से पहले CET का परीक्षा परिणाम सार्वजनिक नहीं किया गया था। अब हमने परिणाम को भी सार्वजनिक कर दिया है ताकि सभी लोग इस पूरे परिणाम को देख सकें और बाद में उसके ऊपर सवाल न उठाया जाएं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

AIRTEL ओर VI के साथ अब JIO के रिचार्ज प्लान भी हुए महंगे, पढिए क्या हुए बदलाव

Voice of Panipat

पानीपत में 4 किलो 300 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चित्र साधना को दिए 1 करोड़

Voice of Panipat