April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इस दिन लगेंगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जाने समय और प्रभाव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगने जा रहा है.. यह चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.. वैसे तो ये आशिक चंद्र ग्रहण होगा लेकिन इसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेंगा.. यह चंद्र ग्रहण कुल 4 घंटे 4 मिनट तक रहेंगा.. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण का कुल राशियों पर बुरा असर देखने को मिलेगा.. तो आइए जानते है चद्र ग्रहण का असर किन-किन राशियों पर होगा..

*मीन राशि*

मीन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण नहीं रहने वाला है.. संतान की तरफ से कोई दुखद खबर सुनने को मिल सकती है..कार्यक्षेत्र में कोई विरोधी आपका कोई काम बिगाड़ सकता है.. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई के मामले में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.. युवा करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे..

*कर्क राशि*

कर्क राशि के जातकों को चद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है.. किसी दोस्तों की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें नहीं को नुकसान हो सकता है.. किसी पुश्तैनी जमीन को लेकर भाईयों के साथ मन मुटाव होने कि संभावना है.. किसी तीसरे की बातों में आकर साथी पर शक कर सकते हैं.. गैस की समस्या से परेशान रहेंगे..

*मेष राशि*

चंद्र ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपकी आर्थिक स्थिति तो खराब कर सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।

*तुला राशि*

चंद्र ग्रहण तुला राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई नई डील मिल सकती है। किसी दोस्त के घर दावत पर जा सकते हैं। ऑफिस के किसी काम को लेकर बॉस के साथ झगड़ा होने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली- अयोध्या फ्लाइट की चंडीगढ़ में इमरजेंसी लैडिंग,केवल 2 मिनट का बचा फ्यूल

Voice of Panipat

बीमां की राशि हड़पने के लिए दोस्तों ने कार चोरी का करवाया झूठा केस दर्ज

Voice of Panipat

PANIPAT में लापता हो गया बीए का छात्र

Voice of Panipat