April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कंपनी लेकर आई है ये नई सुविधा, अब वॉट्सऐप से कर सकेगे टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप  हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. अब कई इंश्योरेंस वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाया है. कंपनी का प्रीमियम भुगतान करने के लिए अब ग्राहक वाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल कर सकते हैं. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को एक बयान में दावा किया कि यह इंडस्ट्री की पहली सुविधा है.

बता दें कि देश में लगभग 500 मिलियन वाट्सऐप यूजर्स हैं और 300 मिलियन से ज्यादा यूपीआई यूजर्स हैं. कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ऑपरेशन के हेड संजय अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि, टाटा एआईए में, इस सुविधा को व्हाट्सएप और पेयू के सहयोग से इन-हाउस विकसित किया गया है. इश दौरान कंपनी ने डिजिटल मोड के जरिए इनोवेशन के प्रीमियम कलेक्शन को सक्षम किया है. साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर 5 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती और बंगाली तक बढ़ाया गया है. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने पॉलिसीहोल्डर्स को 1,183 करोड़ रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है. यह पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है. यह भी है कि कंपनी ने इससे पहले कभी इतना लाभांश नहीं दिया गया. टाटा ग्रुप की यह कंपनी पिछले कई साल से अपने पॉलिसीधारकों को बोनस दे रही है. इससे पहले कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022 में 861 करोड़ रुपये का बोनस दिया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में इन महिलाओं को सरकार दे रही है 3 लाख रुपये

Voice of Panipat

अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी- DC

Voice of Panipat

भारत की आबादी 1 जुलाई को 139 करोड़ हुई

Voice of Panipat