वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- असंध रोड पर प्रभाकर अस्पताल के सामने ब्रेकर पर ई रिक्शा असंतुलित हो गई। उसी समय मां के हाथ से उसका ढाई साल का बेटा छूटकर नीचे गिर गया। सड़क पर गिरते ही सिर में चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। महिला बतरा कालोनी स्थित अपने मायके से बस स्टैंड जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुई थी। निता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी कैथल जिले के गांव कैलरम में हुई है। उसका ढ़ाई साल का बेटा हरनीत था। वह बेटे को लेकर पानीपत में बतरा कालोनी स्थित पिता धर्मेंद्र के पास आई हुई थी। उनसे मिलने के बाद ससुराल के लिए निकली। पीपल मंडी कच्चा कैंप से उसने बस स्टैंड के लिए ई रिक्शा ली।
उनके बैठते ही चालक ई रिक्शा को तेजी से दौड़ाने लगा। उसने आराम से चलाने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना। उसने बताया कि जैसे ही वो असंध रोड पर प्रभाकर अस्पताल के पास पहुंचे तो ई रिक्शा तेज गति में होने के कारण अचानक ब्रेकर आने पर उसके ऊपर से कूदकर असंतुलित हो गई और तभी झटका लगने पर उसके हाथ से बेटा हरनीत छूटकर नीचे सड़क पर जा गिरा। इससे उसके सिर व कान पर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निता का कहना है कि ई रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ और उसके बेटे की जान गई। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपित ई रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बच्चे के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT