पानीपत में यूपी से सटे सनौली में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों का रेला पहुंचने लगा है.. इसके साथ ही यहां कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडारे भी शुरू हो गए हैं.. पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है.. बम-बम भोले के जयकारे अब यहां दिन रात गूंज रहे हैं.. हरिद्वार से गंगा जल कांवड़ लेकर आने वाले हरियाणा राजस्थान के कई जिलों के कांवड़िये सनौली बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करते हैं.. यहां पर वे यमुना नदी में स्नान करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.. 2 अगस्त को शिव रात्रि पर्व है और इसके साथ ही कांवड लेकर आ रहे कांवडियों के सनौली मैन हरिद्वार रोड व शिव भक्तों तादाद बढ़ने लगी है…मेन हरिद्वार-सनौली रोड़ पर शिव बाबा के लिए कांवडियों के जयकारे गुंज रहे हैं..
TEAM VOCIE OF PANIPAT