13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat Crime

गाड़ी चालक ने किशोर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के बाबरपुर अनाज मंडी पुल के पास एक किशोर को गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने किशोर के परिवार को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किशोर को सामान्य अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

काबड़ी रोड स्थित भारत नगर निवासी टिंकू पुत्र हरि किशन ने बताया कि उसके दो बच्चों में बड़ा बेटा गौतम उर्फ गोटी 17 था। मंगलवार सुबह 10 बजे वह घर से खाना खाकर एल्डिको की तरफ खेलने के लिए निकला था। उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर सूचना दी कि बाबरपुर पुल के पास किसी बैगनआर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी है। वह मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हाल में पड़ा हुआ मिला, लेकिन आरोपी कार चालक फरार हो चुका था। वह गौतम को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पटाखों के अवैध भंडारण का CIA पुलिस ने किया पर्दाफाश, पढिए खबर

Voice of Panipat

महिला लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अफसर पति पर लगे हत्या के आरोप

Voice of Panipat

HARYANA:- CM नायब सिंह सैनी आज करनाल में ,75वें वन महोत्सव पर करेंगे ऑक्सीजन पार्क का उध्दघाटन

Voice of Panipat